14 अप्रैल डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जयंती समारोह डीहजहांनिया का 1 महीना पहले से तैयारी शुरू

जौनपुर,
14 अप्रैल के इस पावन पर्व में दलित मसीहा डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के जन्म दिन की तैयारिया धूम धाम से चल रही जौनपुर के ग्राम पंचायत डीहजहानिया में १ महीना पहले से ही  लोग त्यारिया में जुट गए है 
ओर सभी लोग बहुत ही तेज़ी से अपने खेत के काम  को खतम करने में लगे है। ताकि वहा के सभी युवा वहा के जुलुस में समलित हो पाए ये कुछ जगह के नाम जहा पे  जुलूस पहुंचे गा 
अध्यझ मैन बहादुर गौतम से इंडिया पिलटिक्स हब की टीम से बात हुए हैं उन्होंने बताया हैं की समाज के लिए हमको कितना भी परिश्रम क्यों न करना पड़े हम करेंगे डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के सिद्धांतो को समाज में जाके बताने का काम करुंगा । उनके जज्बे को सलाम। 
उपाध्यझ हरिकेश गौतम जी से अभी इंडिया पिलटिक्स हब की टीम से कोई बात नही हुई है । चुकी वो अभी गांव में नही है उनका मानना है की जी हमारे ग्राम सभा के लोग है वो अपना १०० %  योग दान देंगे।
महासचिव मणिकांत गौतम जी से टीम इण्डिया पोलिटिक्स हब की टीम से बात हुए तो उन्हांने क्या उच्च विचार विमर्श किए उनका मानना है की डाक्टर भीम राव अम्बेडकर हमारे आडियाल हैं ओर उनके विचारों को 
ओर उनके जन्म दीन के इस शुभ अवसर पे में हमारे जैसे हर समाज के यूवाओ को आगे आना होगा
और वो समाज के लिए अपना १००% योगदान करेंगे।
ओर उन्होंने कहा की डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी हर एक Sc St OBC इत्यादि वर्गो के लिए काम किए है ।
हम हमारी टीम पहुंची ग्राम डीहजहानिया के समानित यूवाओ से मिलने?
वहा के यूवाओ में जो जोश दिखा काबिले तारीफ था वहा के लोग जय भीम बोलते बोलते थक ते ही नही।
ओर वहा लोग  हमारी टीम का अच्छे समान किया जो
हम लोग चाह के भी नही भूल सकते 
ओर पुरा वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब जरुर करे 
                 जय भीम जय भीम 
बोलने से आप का समाज या आप सीझित नही हो  जाओगे आप को खुद को इक अम्बेडकर जैसा बनने की इच्छा और जुनून होना चाहिए।
जय भीम।                                          जय भारत।

18 साल के बाद अपनी जिमेदारी स्वय्म समझे
ये सूचना नही बल्कि एक आत्मविश्वास की बात है 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

filpkart